मुंबई की सड़कों पर उभरे गड्ढों को लेकर भाजपा का आंदोलन

 21 Sep 2022  359


संवाददाता/in24 न्यूज़।  

कभी न थमने वाली और तेज रफ्तार से चलने के लिए मशहूर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार में इन दिनों ब्रेक लगा हुआ है और इसकी वजह है यहां की सड़कें उभरे जानलेवा गड्ढे। हालांकि सड़कों पर उभरे गड्ढों को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। बीते कुछ समय से भारी बरसात के चलते मुंबई की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और वहां जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. ऐसा लगता है जैसे सड़क पर गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क है.आने वाले कुछ दिनों में नवरात्रि का त्यौहार शुरू होने वाला है. लेकिन मुंबई महानगरपालिका की तरफ से गड्ढों को भरने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है जिसके कारण वाहन चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महानगर पालिका की तरफ से बरती  जा रही लापरवाही के विरोध में गोरेगांव - मुलुंड लिंक रोड पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अनोखा आंदोलन किया गया. जहां बीजेपी के गोरेगांव विधानसभा के उपाध्यक्ष संदीप जाधव ने आंदोलन का नेतृत्व किया इस दौरान महानगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महानगरपालिका से मुंबई की सड़कों में उत्पन्न हुए गड्ढों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई है.......