एकनाथ शिंदे को दशहरा रैली करने का अधिकार नहीं - शरद पवार

 21 Sep 2022  259

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली को आयोजित करने को लेकर उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट आमने सामने हैं हालांकि की अभी तक बीएमसी द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति किसी को  गई है। भले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शिवसेना की रैली शिवाजी पार्क में ही होगी लेकिन बीएमसी से  अभी भी अनुमति नहीं दी गई।  वहीं दूसरी तरफ दशहरा रैली को लेकर गरमाई सियासत के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए दशहरा रैली को लेकर जबरन राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व से लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करती रही है.यह शिवसेना की  पारंपरिक रैली है  इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दखल नहीं देना चाहिए और ना ही उन्हें दशहरा रैली आयोजित करने का कोई अधिकार है. मुंबई में इस साल होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और पार्टी के बागी नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ठनी हुई है.