अचानक मदरसे पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

 22 Sep 2022  528

संवाददाता/in24 न्यूज़
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagwat) ने कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी (Imam Dr. Imam Umar Ahmed Ilyasi) और अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना. उसके बाद मोहन भागवत आजाद बाजार के मदरसे पहुंचे. यहां उन्होंने मदरसा (madrassa) के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने मदरसा के बच्चों से पूछा कि वे क्या पढ़ते हैं. भागवत बच्चों से काफी देर तक मुखातिब हुए. यह शायद पहली बार है, जब मोहन भागवत ने अचानक किसी मदरसे का दौरा किया है. मदरसे में मुलाकात के बाद आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि ये एक प्रयत्न है. 70 साल से तो लड़वा ही रहे हैं. जोड़ने वाले लोग ताकत से लड़ेंगे तो बांटने वाले कमजोर होंगे. हिंदू-मुस्लिम करना गलत है. मोहनजी मुस्लिमों से पहले मुंबई में मिले, फिर 22 अगस्त को बुद्धिजीवियों से मिले, फिर आज का पेंडिंग इंविटेशन था इलियासी के यहां से. सुदर्शनजी भी इलियासी के पिता के पास मिलने जाते रहते थे. उन्होंने कहा कि इलियासी का बड़ा हिंदूराव के पास एक मदरसा है, वहां भी हम गए. बच्चों से पूछा क्या पढ़ते हो, क्या बनोगे. बच्चों ने कहा कि डॉक्टर-इंजीनियर. इस पर भागवत जी ने कहा कि सिर्फ धर्म की पढ़ाई करके कैसे बनेगा. मॉडर्न एजुकेशन देने को लेकर भी इलियासी काम कर रहे हैं. इलियासी ने कहा कि वो संस्कृत भी पढ़ाएंगे.