गृहमंत्री बनने का सपना रह गया अधूरा - अजित पवार
24 Sep 2022
415
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र विधानसभा विरोधी पक्ष नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आखिरकार अपने दिल में छुपाए दर्द को बयां कर ही दिया। पुणे में एनसीपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान पवार ने कहा कि मैं महाविकास अघाड़ी सरकार में गृह मंत्री बनना चाहता था लेकिन दोनों बार ऐसा संभव नहीं हो पाया। पहली बार भी नहीं और जब अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया तब भी। पवार ने कहा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह लगता था कि अगर मैं गृह मंत्री बन गया तो शायद उनकी बात नहीं सुनूंगा। उनके इसी डर से मेरी यह इच्छा अधूरी रह गई। हालांकि अजित पवार नहीं है तमाम बातें शुक्रवार को पुणे में बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी।दरअसल पुणे में एक सभा के दौरान जब उनकी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तब आपको उसमें गृहमंत्री बनना चाहिए। इसी बात पर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मजाकिया लहजे में अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मुझे उपमुख्यमंत्री में बनाया गया था। तब भी मैंने यह कहा था कि मुझे गृहमंत्री बना दिया जाए। हालांकि, तब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगा कि अगर मैं गृह मंत्री बन गया तो शायद मैं उनकी बात नहीं सुनूंगा।अजित पवार के मुताबिक पिछले साल जब अप्रैल के महीने में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया था। उस दौरान भी उन्होंने पार्टी से अपने लिए गृह मंत्रालय की मांग की थी। बावजूद इसके उन्हें वह विभाग नहीं दिया गया। पवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय पर मजाकिया लहजे में मैंने इस तरह की बात कही थी.