पीएम मोदी का ऐलान- शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरणka

 25 Sep 2022  294
 
शुभम मिश्रा/in24 संवाददाता
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 93 वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने इस दौरान अफ्रीकी देश नमिबिया से लाए गए चीतों का जिक्र करते हुए कहा की देश में चीतों का लौटना बेहद सुखद है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों चीतों ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है और चीतों के लौटने से देश में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने लोगों से चीतों का का नाम सुझाने के लिए भी कहा. इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि 28 सितंबर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा. पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में अमृत महोत्सव से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि आज से 3 दिन बाद आजादी अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है. पीएम ने कहा कि 3 दिन बाद यानी 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी. पीएम ने कहा कि जयंती से पहले श्रद्धांजलि के रूप में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है और तय किया गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब भगत सिंह के नाम पर होगा. पीएम मोदी ने चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ देशवासियों को भी इसके लिए बधाई दी. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. 25 सितंबर को हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है, इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें याद किया और कहा कि, वह कहते थे कि देश की प्रगति का पैमाना, अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति होता है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में हम पंडित दीनदयाल को जितना जानेंगे, जितना उनसे सीखेंगे, देश को आगे ले जाने के लिए उतनी ही प्रेरणा हम सबको मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में जो हीन भावना थी, उससे आजादी दिला कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमारी बौद्धिक चेतना को जागृत किया. पीएम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की सबसे बड़ी खूबी यही रही है कि, उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी-बड़ी, उथल-पुथल को देखा था. वे विचारधाराओं के संघर्ष के साक्षी बने थे, और इसलिए एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के विचार देश के सामने रखें, जो पूरी तरह से भारतीय थे.