मेट्रो और अन्य परियोजनाओं को हमारी सरकार ने प्राथमिकता पर आगे बढ़ाया : एकनाथ शिंदे
26 Sep 2022
523
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई के विकास की बात पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि पिछले ढाई साल में राज्य में अटकी मेट्रो और अन्य परियोजनाओं को उनकी सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया है. शिंदे ने कहा कि हम मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में बैठकर फैसले नहीं लेते, हम मौके पर फैसले लेते हैं. हमारी सरकार ने नकारात्मकता को हटाया और राज्य में सकारात्मकता लेकर आई है. इससे जनता में नव चेतना आई है. उन्होंने कहा कि इस साल जून के अंत में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने हजारों फाइल को मंजूरी दी है. वेदांता-फॉक्सकॉन संयंत्र के महाराष्ट्र के बजाय गुजरात में स्थापित होने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या हुआ अगर एक उद्योग राज्य से बाहर चला गया, हम इससे बेहतर विकल्प लाएंगे. शिंदे ने माथाडी नेता दिवंगत अन्नासाहेब पाटिल की याद में नवी मुंबई में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सत्य के लिए हैं. हमारी 'डबल इंजन' वाली सरकार है, जिससे विरोधी डर गए हैं. बता दें कि उद्धव सरकार ने मेट्रो परियोजना में फेरबदल की थी, मगर शिंदे ने मुख्यमंत्री बनते ही उस फैसले को पकट दिया था.