सोलापुर के पूर्व मेयर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
27 Sep 2022
484
संवाददाता/in24न्यूज़/सोलापुर
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पूर्व महापौर मनोहर सपाटे के खिलाफ एक महिला टीचर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सोलापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला पेशे से शिक्षक है और वो एक स्कूल में सेवाएं देती है. पीड़ित महिला की यदि माने तो आरोपी तकरीबन 30 साल तक शादी का उसे झांसा देता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. वहीं पीड़ित महिला ने जब उससे शादी की बात की, तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद जब आरोपी के खिलाफ पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई तो शिकायत वापस लेने के लिए भी आरोपी ने उस पर दबाव बनाया और उसके भाई को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. और उसने पीड़ित महिला को प्रताड़ित करने का सिलसिला लगातार जारी रखा और उसे स्कूल से निकलवाने और झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी. पीड़ित महिला ने आरोपी पर जबरन इस्तीफा लिखने और दस्तखत कराने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने यह भी दावा किया है कि कथित आरोपी मनोहर सपाटे ने विधवा पेंशन दिलाने और जमीन की लेनदेन को लेकर उससे 10 लाख रुपए ले लिए है. पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेता है. फिलहाल सोलापुर के फ़ौजदारी चावड़ी पुलिस स्टेशन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मनोहर सपाटे के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ित करने समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. हालांकि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.