कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से अशोक गहलोत ने किया इंकार

 29 Sep 2022  493

संवाददाता/ in 24 न्यूज़. 

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गरमाई सियासत के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के 10 जनपथ पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई है।  वहीं इस बैठक के बाद अशोक गहलोत ने कहा, "जो दो दिन पहले घटना हुई, उस घटना ने हम सबको हिलाकर रख दिया. मुझे उस बात का दुख है क्योंकि पूरे देश में मैसेज चला गया कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता हूं, इसलिए सब कुछ हो रहा है. मैंने सोनिया जी से इस बात के लिए माफ़ी मांगी है, क्योंकि एक लाइन का प्रस्ताव पास नहीं करवा पाया. इस बात का दुख मुझे जिंदगी भर रहेगा."अध्यक्ष पद के चुनाव में दावेदारी के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा - मैंने तय किया है कि अब मैं इस माहौल के अंदर चुनाव नहीं लडूंगा. ये मेरा फैसला है."इसके बाद पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या वे राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे इसके जवाब में अशोक गहलोत ने कहा - मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं ये फैसला सोनिया गांधी जी करेंगी. हालही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से राजस्थान पहुंचे थे. उन्हें कांग्रेस के विधायकों से बैठक करनी थी, लेकिन विधायकों के साथ बैठक नहीं हो पाई. इससे अलग 90 से ज़्यादा विधायकों ने राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के यहां बैठक की और साफ़ किया कि अशोक गहलोत की जगह अगर कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो उनके गुट का कोई एक विधायक ही बनेगा.