छगन भुजबल की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

 01 Oct 2022  516
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ मुंबई की चेंबूर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफ.आई.आर में छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) के साथ दो अज्ञात लोगों का भी नाम है, जिसकी जांच चेंबूर पुलिस कर रही है. इस मामले में शिकायतकर्ता का नाम टेकचंदानी बताया जा रहा है, जिसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने छगन भुजबल को अपने मोबाइल फोन पर दो वीडियो भेजे थे, जिसमें भुजबल ने हिंदू धर्म का अपमान करते हुए भाषण दिया था. इस वीडियो को भेजने के तत्काल बाद टेकचंदानी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिस व्यक्ति ने पीड़ित व्यापारी टेकचंदानी को फोन किया, उसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि, 'तुमने भुजबल साहब को मैसेज भेजा, तुम्हारे घर आकर तुम्हें गोली मार देंगे' बताया जाता है कि जिन लोगों ने पीड़ित व्यापारी टेकचंदानी को धमकी दी, वह मराठी (Marathi) भाषा में बात कर रहे थे. इसके साथ- साथ पीड़ित व्यापारी से यह भी कहा गया कि हम दुबई के लोगों को तुम्हारे पीछे छोड़ देंगे, भुजबल साहब को संदेश भेजने पर तुम्हें पछतावा होगा". इसी बीच चेंबूर पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि टेकचंदानी को यह मैसेज और कॉल किसने किया? वह मोबाइल नंबर फिलहाल पुलिस ने हासिल कर लिया है, जिसके जरिए पीड़ित व्यापारी टेकचंदानी को धमकी दी गई थी. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. इस घटना को लेकर शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ने ट्वीट करके कहा कि चेंबूर के व्यवसायी ललित टेकचंदानी को धमकी देने के पीछे कौन है ? क्या इस धमकी को पूर्व मंत्रियों का समर्थन है, आखिर किसकी शह पर यह धमकी दी गई ? इन सभी सवालों के जवाब लोगों के सामने आने चाहिए, राहुल शेवाले ने चेंबूर पुलिस से इस पूरी घटना की गहराई से जांच करने की मांग की. आपको बता दें कि छगन भुजबल ने पिछले सप्ताह सत्यशोधक समाज के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि स्कूलों में महात्मा फुले, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर, साहू और कर्मवीर भाऊराव पाटील की तस्वीरें लगाई जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने देश को शिक्षा का अधिकार दिया, लेकिन सरस्वती का फोटो और देवी शारदा का यह फोटो लगा हुआ है, जिसे हमने कभी नहीं देखा. छगन भुजबल ने विवादित बयान दिया था कि उनकी पूजा क्यों करें, जिन्हें हमने नहीं देखा है. छगन भुजबल ने कहा था कि हमें जिन महापुरुषों के कारण शिक्षा मिली, उनकी हमें पूजा करनी चाहिए. हालांकि बाद में छगन भुजबल ने सफाई दी थी कि मैं भी हिंदू हूं.