हेलो नहीं अब वंदे मातरम बोलेंगे सरकारी कर्मचारी, शिंदे सरकार ने जारी किया फरमान
02 Oct 2022
353
संवाददाता/in24न्यूज़
एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में आज से सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लागू किए गए नियम के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को फोन पर हेलो की बजाय वंदेमातरम बोलना होगा. महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को जारी किए गए एक सरकारी जीआर में कहा कि सरकारी और सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में काम करने वाले सभी कर्मचारी फोन कॉल लेते समय हेलो की बजाय वंदे मातरम का उपयोग करेंगे. महाराष्ट्र के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी संकल्प में कहा गया है कि अधिकारी उनसे मिलने आने वाले लोगों में भी वंदे मातरम का अभिवादन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता पैदा करें. इस आदेश की कॉपी सभी विभागों को भेज दी गई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर एमआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने सवाल उठाए हैं. वारिस पठान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने का नाटक है. एम आई एम नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे अगर कोई बेरोजगारी और महंगाई पर बात करें तो यह चीते से भी तेज भाग जाएंगे. एमआईएम नेता ने सवाल पूछा है कि मान लो किसी ने वंदेमातरम नहीं बोला तो, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, क्या उस पर केस दर्ज होगा या फांसी दी जाएगी.