50 साल से कम उम्र वालों के लिए 50 फीसदी सीटों के प्रस्ताव को लागू करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे

 09 Oct 2022  443

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार कमज़ोर होती जा रही कांग्रेस (Congress) पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव होना है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष चुने जाते हैं तो 50 साल से कम उम्र वालों के लिए 50 फीसदी सीटों के प्रस्ताव को लागू करेंगे. खड़गे शनिवार को हैदराबाद और विजयवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. खड़गे का यह बयान उस समय आया है, जबकि ऐसे सुझाव मिल रहे हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी युवा नेता को करना चाहिए. AICC, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला और ब्लॉक कमेटी के साथ-साथ 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए 50 फीसदी सीटें देने की घोषणा इस साल की शुरुआत में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में प्रस्ताव में से एक थी. दरअसल खड़गे ने ये बात एक सवाल के जवाब में कही, जब वह 75 वर्षीय सोनिया गांधी की जगह ले रहे हैं और युवा ग्रैंड ओल्ड पार्टी से खुद को दूर कर रहे हैं. हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर के डर से बहुत से लोग चले गए. युवाओं के लिए, जैसा कि मैंने कहा उदयपुर घोषणा में हमने 50 साल से कम उम्र के लोगों को 50% सीटें देने का वादा किया था और मैं ऐसा करूंगा. वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि जो ये आरोप लगा रहे हैं कि चुना जानेवाला अध्यक्ष रिमोट से चलेगा, यह बिलकुल गलत है.