राजस्थान कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन |

 09 Oct 2022  497
In24news/संवाददाता
 

राजस्थान से कांग्रेस के लिए एक झटके वाली खबर सामने आई है. राजस्थान कांग्रेस के विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का निधन हो गया है. 77 साल की उम्र में कांग्रेस विधायक ने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. मेदांता में भर्ती होने के बाद जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आज निधन हो गया. कांग्रेस विधायक के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. बता दें कि राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवरलाल शर्मा कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा माने जाते थे, लेकिन वह लगातार अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का झंडा उठाए रहे. भंवर लाल शर्मा राजस्थान के चुरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट से 7 बार विधायक चुनकर आए थे. राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर के जैतसीसर गांव में 17 अप्रैल 1945 को जन्मे भंवर लाल शर्मा ने 17 साल की उम्र में ही राजनीति में कदम रख दिया था. सबसे पहले 1962 में सरदार शहर की जैतसीसर ग्राम पंचायत के सरपंच बने. भगवान लाल शर्मा 1985 में लोक दल से पहला राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने. विधायक बनने के बाद भंवर लाल शर्मा जनता दल पार्टी में शामिल हुए और 1990 में दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे. साल 1998, 2003, 2013, और 2018 के चुनाव में कांग्रेस की सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है.