इलेक्शन कमीशन के फैसले पर शरद पवार का बड़ा बयान |
09 Oct 2022
441
In24news/संवाददाता
केंद्रीय चुनाव आयोग के शिवसेना के नाम और सिंबल के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगाने के फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का बयान सामने आया है. शरद पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस फैसले से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए मेरे पास सबूत तो नहीं है कि यह जानबूझकर किया जा रहा है, लेकिन मुझे पहले से ही इसकी आशंका थी. इसके अलावा उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम नहीं जानते कि इन दिनों फैसले कौन ले रहा है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना को समर्थन देने की बात कहते हुए कहा कि हमें किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए हर हाल में तैयार रहना होगा. एनसीपी सुप्रीमो ने कहा कि शिवसेना को नए सिंबल के साथ चुनाव में उतरना होगा, इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. एनसीपी सुप्रीमो ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में इस फैसले के पीछे बीजेपी का हाथ होने की आशंका जताई है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के फैसले से अंधेरी उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की जो साजिश रची जा रही है वह कभी कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना खत्म नहीं होगी, बल्कि इससे पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में आक्रामकता और जोश का संचार होगा. बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और सिंबल के इस्तेमाल पर अगलें आदेश तक रोक लगा दी है. यानी उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट में कोई भी फिलहाल इस चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकेगा. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अंधेरी उपचुनाव में दोनों पक्षों को फ्री सिंबल्स में से अपनी अपनी प्राथमिकता बताने के लिए कहा है. आयोग ने दोनों गुटों को इतनी छूट जरूर दी है कि वह चाहे तो अपने नए नाम के साथ सेना शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.