17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई संजय राउत की न्यायिक हिरासत
10 Oct 2022
448
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिरासत में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)b को फिर से झटका लगा है। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी दी गई है। इससे पहले चार अक्टूबर को मुंबई की एक विशेष अदालत ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत दस अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अगस्त को उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था। ईडी के अधिकारियों ने 31 जुलाई को शिवसेना नेता के घर पर छापा मारा और कई घंटों तक हिरासत में रखने और पूछताछ करने के बाद उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया। 28 जून, 2022 को राउत को 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी द्वारा तलब किया गया था। अगस्त में शिवसेना सांसद की पत्नी को भी एजेंसी ने इस मामले में तलब किया था। ईडी के अधिकारियों द्वारा शिवसेना नेता के घर पर छापेमारी के बाद सांसद की पत्नी वर्षा राउत को केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया था। बता दें कि संजय राउत गिरफ्तारी से पहले खुद को लगातर निर्दोष बता रहे थे।