शिवसेना ने सामना के जरिए साधा चुनाव आयोग पर निशाना

 10 Oct 2022  451

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चुनाव आयोग पर शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय के माध्यम से हमला किया गया है। संपादकीय में लिखा गया है कि यह दिल्ली का पाप है। बेईमान लोगों ने इस बेईमानी को अंजाम दिया। लेकिन हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम असंख्य आपदाओं के बावजूद मजबूती से खड़े रहेंगे। शिवसेना ने सोमवार को कहा कि यह एक झाड़ी की आग है जिसे कभी नहीं बुझाया जा सकता है और पार्टी के नाम और प्रतीक को फ्रीज करने के चुनाव आयोग के फैसले से वापस लौटने का वादा किया, जिसे उद्धव ठाकरे गुट ने दावा किया कि अन्याय से कम नहीं था। बता दें कि चुनाव आयोग ने आठ अक्टूबर को मुंबई में तीन नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से पहले पार्टी के धनुष और तीर चिह्न के साथ-साथ इसके नाम के उपयोग पर रोक लगा दी थी। सामना के संपादकीय में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग ने (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले देशद्रोहियों द्वारा उसके सामने उठाई गई आपत्तियों के कारण बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना को खत्म करने का क्रूर निर्णय लिया। दूसरी तरफ उद्धव गुट के नेता भाष्कर जाधव ने चुनाव आयोग के फैसले पर कहा कि अब हम जनता की अदालत में जाएंगे।