आज होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार
11 Oct 2022
448
संवाददाता/in24 न्यूज़.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन निधन से सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. मुलायम सिंह के निधन की खबर सुनने के बाद सैफई में नेताओं, सपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज दोपहर बाद मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें तमाम बड़े नेताओं समेत हजारों लोग शामिल होंगे. मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रातभर सैफई में लोगों का तांता लगा रहा.आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े नेता भी सैफई पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार देर शाम सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा सपा नेता आजम खान भी बीमार होने की बावजूद सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि मुलायम सिंह यादव को लोग नेताजी के नाम से पुकारते थे. मुलायम सिंह के निधन पर उनके चाहने वाले शोक में हैं. मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ सैफई पहुंच रही है. दोपहर तीन बजे उनके मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. राजकीय सम्मान के साथ सैफई महोत्सव पंडाल के पास मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह दस बजे से सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता और मंत्री सैफई पहुंच रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचेंगे. इनके अलावा तेजस्वी यादव, भूपेश बेघल, आजम खान, अब्दुल्ला आजम, बृजलाल खाबरी, नकुल दुबे, भूपेंद्र चौधरी एसपी सिंह बघेल, राजा भईया, प्रमोद तिवारी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और वरुण गांधी ये सभी नेता आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बता दें कि यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.