राज ठाकरे ने की देवेंद्र फडणवीस से अपील, अंधेरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ना उतारे अपना उम्मीदवार |
16 Oct 2022
446
संवाददाता/in24news
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से अपील करते हुए लिखा है कि बीजेपी इस सीट से चुनाव ना लड़ें. राज ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा कि इस सीट पर दिवंगत रमेश लटके विधायक थे. उनके निधन के बाद रमेश की पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मेरा आप से निवेदन है कि आप इस सीट से चुनाव ना लड़ें. ऐसा कर के आप उनकी पत्नी को विधायक बना सकते हैं और ये दिवंगत रमेश लटके को श्रद्धांजलि होगी. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने इस पत्र के जवाब में कहा कि, राज ठाकरे ने अच्छी भावना से मुझे पत्र लिखा है लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला मेरा अकेले का नहीं है. पार्टी के सभी बड़े नेताओं और सीएम से बात कर इसपर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि अंधेरी ईस्ट विधानसभा के उपचुनाव का मतदान नवंबर को होना है. महाराष्ट्र सरकार ने उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. बीजेपी ने इस सीट पर व्यवसायी मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एकनाथ शिंदे गुट ने भी अपना समर्थन मुरजी पटेल को देने की घोषणा की है. रामदास आठवले की आरपीआई समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन मुरजी पटेल को देने की बात की है. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से ऋतुजा लटके मैदान में उतरेगी. इनके समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी और भीम पार्टी है. ऐसे में साफ है कि इस सीट पर महाविकास आघाड़ी बनाम शिंदे गुट प्लस बीजेपी उम्मीदवार के बीच जंग है.