विधायक बच्चू कडू ने रवि राणा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

 25 Oct 2022  579

संवाददाता/ in 24 न्यूज़। 

महाराष्ट्र में दो विधायकों के बीच जारी जुबानी जंग अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई है। अमरावती से निर्दलीय विधायक रवि राणा और शिंदे गुट के विधायक बच्चू कडू के बीच जारी विवाद की.दरअसल निर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री और विधायक बच्चू कडू ने अमरावती के बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमे निर्दलीय विधायक रवि राणा पर आरोप लगा है झूठे बयान देकर पूर्व मंत्री बच्चू कडू की छवि खराब करने का. जिसके बाद से मामले की छानबीन में बाजारपेठ पुलिस की टीम जुटी हुई है.वहीं इस मामले में विधायक बच्चू कडू ने कहा कि हाल ही में रवि राणा ने उन्हें बदनाम करने के लिए मीडिया के समक्ष एक बयान दिया था, जिसमे रवि राणा ने कहा था कि बच्चू कडू पैसे के लिए बगावत करके गुजरात के सूरत और गुवाहाटी गए थे और वो सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं. वहीं रवि राणा के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि अगर रवि राणा ने एक सप्ताह के अंदर इस बात का सबूत नहीं दिया तो वे इस मामले को हाई कोर्ट तक ले जाएंगे। दरअसल, बच्चू कडू मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक हैं, जबकि रवि राणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खास हैं. इस समय दोनों मिलकर राज्य की सत्ता में शामिल हैं, लेकिन इन दोनों विधायकों के बीच जारी विवाद पर अब तक शिंदे-फडणवीस सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.