विरोधियों के चश्मे हुए एक्सपायर, आंखों की कराएं जांच - प्रकाश सुर्वे

 26 Oct 2022  462

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

दीपावली के मौके पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोगों की मदद के लिए आनंदाचा शिधा योजना के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे पर राशन वितरण के दौरान एक्सपायरी डेट वाला फूड तेल बांटने का आरोप लगाया गया. जिस पर पलटवार करते हुए विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि आरोप लगाने वालों के चश्मे एक्सपायर हो गए हैं. दरअसल मांगा ठाणे विधानसभा क्षेत्र में शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे ने दीपावली के त्यौहार के मौके पर गरीबों की मदद के लिए मुफ्त में राशन कीट वितरण किया गया था. जिसका राशन कार्ड धारकों ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया था. विधायक द्वारा दी गई इस राशन किट में 1 किलो चना की दाल 1 किलो रवा 1 किलो शक्कर और 1 लीटर पाम तेल शामिल था. राशन किट में दिए गए पाम तेल को लेकर विरोधियों द्वारा सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि विधायक की तरफ से जो तेल दिया जा रहा है वह एक्सपायर डेट है.जिसको लेकर विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि विरोधियों का काम है आरोप लगाना उनके पास इतने वर्षों तक सत्ता थी लेकिन पांच पैसे की भी मदद आज तक उन्होंने किसी की नहीं की. विधायक प्रकाश सुर्वे ने आरोपों पर पलटवार करते हुए विपक्ष पर ही आरोप लगाया और कहा कि  सत्ता के दौरान गरीबों की बजाय उन्होंने सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्ष के नेताओं को छोड़कर किसी को भी एक्सपायरी वाला तेल नहीं दिख रहा है. लगता है आरोप लगाने वालों का चश्मे का नंबर बढ़ गया है.विधायक प्रकाश सुर्वे ने आरोप लगाने वालों को अपने चश्मे का नंबर जांच कराने की सलाह दी और तंज कसते हुए कहा कि शायद उनका चश्मा एक्सपायर हो गया है.