संजय राउत के बाद किशोरी पेडनेकर की बढ़ी मुश्किलें

 30 Oct 2022  409

संवाददाता/in24 न्यूज़। 
मुंबई में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के बाद मुंबई में एसआरए फ्लैट घोटाला मामले में शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं. दरअसल अब इस मामले में दादर पुलिस ने उन्हें सम्मन जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी पेडणेकर को कल यानि सोमवार 31 अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर को इससे पहले बीते 29 अक्टूबर को भी पेश होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन तब वह हाजिर नहीं हुई थी. ऐसे में दादर पुलिस ने अब उन्हें आगामी 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया है. वहीं इस मामले पर किशोरी पेडणेकर अब लीगल सलाह ले रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस घोटाले में अभी और भी नाम सामने आ सकते हैं। दरअसल यह पूरा मामला स्लम पुनर्वास प्राधिकरण से जुड़ा है। पुलिस द्वारा जारी सम्मन के अनुसार दादर इलाके में एक इमारत के विकास कार्य के दौरान कुछ लोगों ने इसमें पैसे देकर फ्लैट खरीदे। लेकिन उन्हें फ्लैट अभी तक नहीं मिले। जिन लोगों ने फ्लैट के लिए पैसे दिए उनका आरोप है कि पैसे बीएमसी अधिकारी और बिल्डिंग निर्माण से जुड़े लोग खा गए।