क्या औरंगजेब के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं उद्धव ठाकरे? - आशीष शेलार

 30 Oct 2022  488

संवाददाता/ in 24 न्यूज़।  

देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी और उद्धव ठाकरे ने कमर कस ली है. बीएमसी चुनाव का मामला भले ही कोर्ट में है। लेकिन बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल धीरे-धीरे चुनाव का माहौल बनाने में लगी है। वहीं मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मराठी भाषियों को जीतने का सपना औरंगजेब का कभी पूरा नहीं हो सका, तो अब क्या उद्धव ठाकरे औरंगजेब का अधूरा सपना पूरा करने का ख्वाब देख रहे हैं? उन्होंने कहा कि नए वोट बैंक बनाने के लिए उद्धव ठाकरे मुंबईकरों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बीजेपी कदापि नहीं होने देगी। उद्धव द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने के लिए शेलार मुंबई यात्रा शुरू करने वाले हैं. दादर स्थित मुंबई बीजेपी कार्यालय में शेलार ने कहा कि उद्धव सेना ने 22 अक्टूबर को अपने मुखपत्र के माध्यम से मराठी मुस्लिम संगठन का समर्थन किया। इसमें राजनीतिक बू आ रही है। उद्धव राजनीतिक चतुराई के साथ मराठी और मुस्लिम के नाम पर नया वोट बैंक तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। शेलार ने उद्धव से सवाल किया कि क्या आप मराठियों को मुसलमान बना रहे हैं, तो मराठी जैनियों का विरोध क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी की भूमिका मराठी मुंबईकर की है। हम लोग धर्म, जाति, भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते। शेलार ने कहा कि फडणवीस के नेतृत्व में हम लोग मुंबई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उद्धव सेना द्वारा फैलाए जाने भ्रम को दूर किया जाएगा। हमारे लोग आम आदमी के बीच जाएंगे। झूठ से पर्दा उठाकर सच सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई से रोजगार बाहर जा रहा है। ये उद्धव की असफलता है। ढाई साल तक वह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने क्या किया?