निर्दलीय विधायक रवि राणा के खिलाफ प्रहार जनशक्ति पार्टी का जूते मारो आंदोलन
31 Oct 2022
482
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों में दो विधायकों के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा और प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और विधायक बच्चू कडू की. दरअसल अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने बच्चू कडू पर आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपए लेकर बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया है.विधायक रवि राणा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया। वहीं रवि राणा के आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक बच्चू कडू ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया हुआ है.इसके अलावा बच्चू कडू के समर्थक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार आक्रामक नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जूते मारो आंदोलन किया. लातूर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विधायक रवि राणा की तस्वीरों पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जूते बरसाए. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रहार जनशक्ति पार्टी के लातूर जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक रवि राणा ने कोई भी सबूत ना होते हुए भी हमारे नेता पर झूठे आरोप लगाए हैं. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक रवि राणा से माफी की मांग की है. बच्चू कडू के समर्थकों ने कहा है कि जब तक निर्दलीय विधायक रवि राणा माफी नहीं मांगते तब तक इस तरह के आंदोलन चलते रहेंगे.वैसे दोनों विधायकों के विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन मोड पर आ गए हैं.कल देर रात मुख्यमंत्री के आवास वर्षा बंगले पर करीब 4 घंटे तक बैठक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा दोनों विधायक भी मौजूद थे.इसके अलावा आज सुबह भी निर्दलीय विधायक रवि राणा ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है.अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इन दोनों विधायकों के बीच जारी विवाद कब और कैसे चलेगा.