एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तबियत बिगड़ी, ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती

 31 Oct 2022  308

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 81 वर्षीय पवार बीमार होने के बाद भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी अहम भूमिका है। पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे नीत महाविकास अघाड़ी सरकार के गठन में उनकी अहम भूमिका थी।अस्पताल सूत्रों के अनुसार पवार की हालत अभी ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें अगले तीन दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। उनके सभी कार्यक्रम निरस्त किए जाने की भी संभावना जताई गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भीड़ नहीं करने की सलाह दी गई है। सूत्रों के अनुसार पवार को इसी सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। वे अगले सप्ताह महाराष्ट्र पहुंचने वाली राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शरीक होने वाले हैं। राकांपा सूत्रों के अनुसार उन्हें अगले दो तीन दिनों में ब्रीच कैंडी से डिस्चार्ज किया जा सकता है। वे कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाकर उसकी पहचान कायम की पवार शिर्डी में 4-5 नवंबर को होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत जोड़ो यात्रा में पवार के साथ ही शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के भी शामिल होने की संभावना है। ठाकरे को न्योता भेजा गया है, लेकिन अभी उन्होंने इसे मंजूर नहीं किया है।