दिल्ली में मुफ्त योगा क्लास बंद करने से एलजी और केजरीवाल आमने-सामने
01 Nov 2022
305
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली में मुफ्त में योग क्लासों को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं। एलजी के फैसले बाद लोगों को मुफ्त में योग सिखाने के लिए दिल्ली सरकार की योगशालाएं आज से बंद हो गईं। वहीं अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में मुफ्त योग क्लासें बंद नहीं होंगी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैं खुद कटोरा लेकर भीख मांगूंगा, लेकिन मैं योग शिक्षकों को पैसा दूंगा। पंजाब में भी जल्द मुफ्त योग कक्षाएं शुरू होंगी और आम आदमी पार्टी की जीत के बाद गुजरात में भी। केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 में दिल्ली की योगशाला शुरू की थी, 11 महीने से 590 योग क्लास चल रही थी, 17 हजार लोगों को फायदा हो रहा था, इसे और आगे बढ़ाना था। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज से ये योगा क्लास बंद कर दी गई है, ये बहुत दुख की बात है। केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों में इसे लेकर बहुत गुस्सा है। योगा बंद होने की खबर पढ़कर बहुत लोगों के फोन आए, शिक्षकों ने कहा कि हम बिना फीस के योग कराएंगे, लेकिन मैं आज कहता हूं कि योग क्लास को हम बंद नहीं होने देंगे, मुझे अगर घर-घर कटोरा लेकर भीख मांगनी पड़े तो भी योगा क्लास कराउंगा, शिक्षकों का खर्चा भी देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 17 हजार नहीं, 17 लाख और फिर दो करोड़ लोगों को योगा क्लास में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी बात हुई हैं, वहां भी योगा सिखाएंगे। गुजरात में सरकार बनेगी तो वहां भी सिखाएंगे, इतना ही नही एक दिन देश के 130 करोड़ लोगों को योगा सिखाएंगे। अब देखना होगा कि केजरीवाल योगा को लेकर अपनी बात कैसे सिद्ध करते हैं !