आपस में भिड़े शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के दो पदाधिकारी
02 Nov 2022
401
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी में हुई बगावत के बाद से राज्य में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ शिवसेना पर वर्चस्व की क़ानूनी लड़ाई जारी है तो दूसरी तरफ आये दिन दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के भिड़ने की भी खबर सामने आती रहती है. इसी कड़ी में मुंबई के चेंबूर कैंप इलाके में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह के दो पदाधिकारी बीती रात आपस मे भिड़ गए. घटना चेंबूर कैंप इलाके में शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह की शाखा 154 में हुआ है. यह बहस आधी रात को चेम्बूर शिवसेना शाखा की वर्तमान प्रमुख और पूर्व प्रमुख के बीच हुई है. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही चेंबूर पुलिस मौके पर पहुंची और उद्धव ठाकरे समूह की महिला शाखा प्रमुख समेत सभी कार्यकर्ताओं को थाने ले गई. इसेक बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद के चलते दोनों पदाधिकारियों के बीच बहस हुई थी. इस बीच चेंबूर थाने में कुछ पुरुष शिवसैनिकों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल चेंबूर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.चुनाव चिन्ह को लेकर कोर्ट से चुनाव आयोग तक चली कानूनी लड़ाई के बाद जब नया चुनाव निशान मिला था तो पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे. पिछले महीने 12 अक्टूबर को पुणे के सिंचर में नए चुनाव चिन्ह मशाल को लेकर एक शोभा यात्रा निकाली गई थी. लेकिन इस शोभायात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए थे और जमकर हाथापाई की थी.