100 दिनों के बाद संजय राउत को मिली राहत
09 Nov 2022
531
क्राइम डेस्क/in24न्यूज/मुंबई
शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने आखिरकार जमानत दे दी है. पिछले कुछ दिनों से कयास इस बात के लगाए जा रहे थे कि संजय राउत जल्द ही जमानत हासिल कर लेंगे और जेल से बाहर आ जाएंगे. अदालत में दोनों पक्षों की तरफ से दलीलों का दौर खत्म होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था और आज संजय राउत को बड़ी राहत देते हुए पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त को मुंबई में पत्रा चाल के पुनर्विकास में हुए कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में थे. ईडी की जांच में सामने आया कि घरों के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताएं थी जिसका लाभ शिवसेना सांसद संजय राउत, उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों को मिला.