हिमाचल की जनता से अमित शाह ने की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील
11 Nov 2022
420
संवाददाता /in24 न्यूज़.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अपने चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को प्रदेश के सुलह एवं पांवटा साहिब विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया और हिमाचल की जनता से रिवाज बदलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के प्रति सतत समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कहने को कुछ भी नहीं है। वे तो बस इस बात पर वोट मांग रहे हैं कि हिमाचल में एक बार भाजपा आती है, तो दूसरी बार कांग्रेस। मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि भाजपा ने एक नहीं, बल्कि कई राज्यों में जनता के आशीर्वाद से इस रिवाज को बदल कर दिखाया है। मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सारे मिथकों को तोड़ते हुए हमारी सरकार बनी है। अब बारी हिमाचल प्रदेश की है। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में दस गारंटी लेकर घूम रही है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि गारंटी उनकी मानी जाती है, जिनकी कोई विश्वसनीयता हो, जिनका काम करने का कोई ट्रैक रिकार्ड हो। जिनके दस साल के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपए के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुए हों, उनकी गारंटी पर हिमाचल प्रदेश की महान जनता भला क्यों विश्वास करेगी! कांग्रेस की सरकारों के घोटाले गिनने मुश्किल हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में घोटाले ढूंढना भी मुश्किल। यही कांग्रेस और भाजपा की कार्यसंस्कृति में अंतर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों से लंबित सभी विवादित समस्याओं का स्थायी समाधान कर भारत को विकास के मार्ग पर अग्रसरित किया है। प्रधानमंत्रीकी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 खत्म हुई और अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रशस्त हुआ। आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुनिया को संदेश दिया गया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री ने हमारे आध्यात्मिक ऊर्जा के केंद्रों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सम्मान दिया है। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया, काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया और बद्री विशाल एवं बाबा केदारनाथ धाम का भी कायाकल्प किया। गुजरात में हमारे प्रधानमंत्री जी ने बाबा सोमनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास किया तथा पावागढ़ सहित कई धर्मस्थलों का विकास कार्य किया। बता दें कि हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान है और आठ दिसम्बर को उसके परिणाम आने वाले हैं।