मुख्यमंत्री के गढ़ में भिड़े शिंदे और उद्धव गुट के कार्यकर्ता, जमकर मारपीट

 15 Nov 2022  379

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  
 शिवसेना के दो गुट होने के बाद भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.जहां भी इन दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं का आमना-सामना होता है वहीं मारपीट शुरू हो जाती है.इसी कड़ी में ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले किसन नगर इलाके में एक बार फिर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के संजय घाड़ीगावकर की तरफ से हालही में नियुक्त पदाधिकारियों को शुभेच्छा देने सांसद राजन विचारे पहुंचे हुए थे.कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका सामना हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी की गई और उसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आए. फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र में आधी रात हुई इस मारपीट की वारदात के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं मारपीट के बाद दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर हंगामा करने लगे. एक बड़ा सवाल है कि आखिर दोनों गुटों के बीच जारी यह तनाव और दुश्मनी कहां जाकर थामेगी.फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.