कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम गिरफ्तारी के बाद रिहा
16 Nov 2022
464
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को मुंबई की वर्सोवा पुलिस (varsova Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. संजय निरुपम की गिरफ्तारी उनके द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली के खिलाफ हुई है. दरअसल उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Loksabha Constituency) के सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) के इस्तीफे की मांग को लेकर आज दोपहर 3:00 बजे संजय निरुपम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालने वाले थे. लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही वर्सोवा पुलिस ने बाइक रैली (Bike Rally) से पहले ही संजय निरुपम को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. संजय निरुपम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Varsova Police Station) के बाहर जमकर नारेबाजी की. संजय निरुपम ने खुद ट्वीट करके अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी. संजय निरुपम ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया. इसके साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले एसीपी माने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार से की.
कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता संजय निरुपम के मुताबिक उनकी यह बाइक रैली स्थानीय सांसद गजानन कीर्तिकर के खिलाफ थी. जिसमें वह गजानन कीर्तिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली में शामिल होने वाले थे. संजय निरुपम का कहना है कि मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा के सांसद गजानन कीर्तिकर ने अपनी जनता के लिए आज तक कुछ नहीं किया और मौका मिलते ही वह पार्टी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गए. इस दौरान संजय निरुपम ने गजानन कीर्तिकर को निकम्मा कहते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि किसी जमाने में संजय निरुपम गजानन कीर्तिकर से गले मिला करते थे, उनके और गजानन कीर्तिकर के बीच घरेलू संबंध भी थे लेकिन आज सियासत ने ऐसा करवट लिया कि दोनों नेता एक दूसरे के धुर विरोधी हो गए. बहरहाल संजय निरुपम को हिरासत में लेने के बाद वर्सोवा पुलिस ने कुछ ही देर में उन्हें रिहा कर दिया, लेकिन इस कार्रवाई को लेकर संजय निरुपम बेहद खफा हो गए.