बीएमसी चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को मिला मुंबई आने का मिला न्योता

 24 Nov 2022  683
संजय मिश्रा/in24न्यूज/मुंबई
 
      युवा सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बुधवार के दिन आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुंबई में बीएमसी इलेक्शन के मद्देनजर इस शिष्टाचार मुलाकात ने सियासी गर्मी को और बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि, अब आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को मुंबई आने का न्योता दिया है, ताकि मुंबई में रहने वाले बिहारियों के वोटों को बीएमसी चुनाव के दौरान आसानी से रिझाया जा सके. शिवसेना का कहना है कि आदित्य ठाकरे की तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. आदित्य ठाकरे के साथ बिहार पहुंचे शिवसेना के सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बिहार के कई नेताओं से मुलाकात की. मुंबई में अटकलों का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि, आदित्य ठाकरे का बिहार दौरा आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण होगा. बिहार मूल के रहने वाले मुंबई के सभी प्रवासियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए शिवसेना द्वारा फेंका गया एक बड़ा राजनीतिक पाशा इसे माना जा रहा है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव और मैं एक ही उम्र के हैं, हम तब से फोन पर बात कर रहे हैं जब महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सत्ता थी, जबकि तेजस्वी यादव बिहार में बतौर विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे थे.
 
     बता दें कि मुंबई महानगर पालिका चुनाव को देखते हुए इस शिष्टाचार मुलाकात ने सियासी गर्माहट को और बढ़ा दिया है. मुंबई में बिहारी वोटर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को महाराष्ट्र में आने का न्योता दिया तो, वहीं मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव में भी हम सभी पहुंचेंगे. आपको यह भी बता दें कि आज वर्तमान में मुंबई महानगरपालिका पर उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना का ही कब्जा है. वहीं आगामी चुनाव में बिहारी मतदाताओं पर शिवसेना की नजर है. बुधवार को शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछली महाविकास आघाडी सरकार के दौरान बिहार के लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई थी. कुल मिलाकर बीएमसी चुनाव के ठीक पहले आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में गहमागहमी का माहौल है. ऐसे में आदित्य ठाकरे को अपने मंसूबों में नाकाम करने के लिए बीजेपी का अगला सियासी दांव क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.