उद्धव बालासाहेब ठाकरे को राज ने दिया झटका
30 Nov 2022
700
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/मुंबई
एशिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर नगर निगम कहलाती है बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC). मुंबई महानगरपालिका के शीर्ष पर पिछले 3 दशकों शिवसेना पार्टी का परचम लहरा रहा है. हर 5 साल में होने वाले बीएमसी चुनाव चुनाव में शिवसेना का ही दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एकनाथ शिंदे के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. उन्होंने पहली बार महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया है. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दादर के शिवाजी पार्क में दीपोत्सव का आयोजन किया. इस दीपोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों मौजूद थे. राज ठाकरे द्वारा आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शामिल होने के बाद नए राजनीतिक समीकरण की चर्चा होने लगी है. महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, भाजपा और शिंदे की पार्टी के एक साथ आने की चर्चा तेज हो गई है. शिवाजी पार्क में दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी इसको और बल दे रहा है. पहली बार तीनों दिग्गज नेता एक मंच पर आए थे. इस बीच एमएनएस विधायक राजू पाटिल ने भी इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ''राज साहब तय करेंगे कि गठबंधन करना है या नहीं. उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, इसलिए हम पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, अगर वह गठबंधन की बात करते हैं तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा विधायक राजू पाटिल ने कहा कि हम सबकी एक ही सोच है. ऊपर से तार जुड़ेंगे तो हम सब जुड़ जाएंगे. मनसे विधायक के इस बयान से महागठबंधन की चर्चा तेज हो गई है.