दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप आगे बीजेपी पीछे

 07 Dec 2022  615

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।  दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों की मतगणना के ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 126 के जादुई आंकड़े को पार करती नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है। रुझानों के मुताबिक आप 130 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए जबकि भाजपा 105 के पार पहुंच गई है। कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस (Congress) एमसीडी चुनावों में काफी पीछे चल ही है। एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है। पूर्वोत्तर दिल्ली की सीलमपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है।  बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भारी विरोध के बावजूद जीत दर्ज की है, ऐसे में समझा जा सकता है कि दिल्ली के मतदाताओं ने केजरीवाल पर भरोसा किया है।