गुजरात में बीजेपी तो हिमाचल में कांग्रेस को बढ़त

 08 Dec 2022  599

संवाददाता/in24
भारतीय जनता पार्टी को गुजरात के रूझान भले ही बंपर बहुमत का संकेत दे रहे हों, लेकिन चुनाव के दूसरे नतीजे बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं. बीजेपी लगातार दूसरे दिन सत्ता गंवाती दिख रही है. बुधवार को बीजेपी दिल्ली में 15 साल बाद MCD की सत्ता से बाहर हो गई तो गुरुवार यानी आज बीजेपी को एक और राज्य अपनी झोली से गंवाना पड़ रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की विदाई होती नजर आ रही है. ताजा रुझानों में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पिछड़ती दिखाई दे रही है. दोपहर सवा 12 बजे तक बीजेपी को मात्र 29 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस के खाते में 36 सीटें जा रही हैं. यहां निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए. बता दें कि बुधवार को दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की हार हुई और पार्टी 15 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई. यहां पर बीजेपी को 104 सीटें मिली, जबकि AAP को 134 सीटें हासिल हुई. इसके बाद यहां AAP पहली बार एमसीडी में अपनी सरकार बनाने जा रही है. MCD में कांग्रेस को 9 सीटें मिली है, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. दूसरे राज्यों के उपचुनावों में भी बीजेपी की हालत पतली दिख रही है. सबसे चर्चित मैनपुर लोकसभा सीट में बीजेपी हार की ओर जाती दिख रही है. यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. उनकी बढ़त अब जीत में तब्दील होने वाली है. इस सीट पर भाजपा के रघुराज शाक्य को 84099 वोट मिले हैं. जबकि सपा की डिम्पल यादव 162136 वोट मिले हैं. इस तरह सपा की डिम्पल यादव को 78037 वोट की तगड़ी बढ़त मिल चुकी है. बता दें कि जनता ने अपनी सोच के जरिये मतदान किया और यह बदलाव देखने को मिल रहा है.