गुजरात के अठारहवें मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल

 12 Dec 2022  1102

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/गुजरात

     भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में शपथ लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी सरकार के कई मंत्रियों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से बीजेपी विधायक हैं. इस बार के चुनाव में भूपेंद्र पटेल के ही नेतृत्व में बीजेपी ने 156 सीटों के साथ रिकॉर्ड तोड़ जीत कायम की है. भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 और 2022 में गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था. वह मध्य गुजरात से आते हैं और वह अब तक दो बार के विधायक रह चुके हैं. दरअसल भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय के कडवा पटेल समाज से हैं, और वह साल 2017 में ही पहली बार विधायक बने थे. भूपेंद्र पटेल उन नेताओं में शुमार हैं, जिनकी साफ सुथरी छवि है और वह जनता के बीच के नेता माने जाते है. भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार (BJP Government) के लिए जमीनी स्तर पर काम करने और संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. यही नहीं, भूपेंद्र पटेल को बतौर मुख्यमंत्री चुनावी वादों को पूरा करने के लिए भी वित्त जुटाना होगा. बीजेपी को अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कई हजार करोड़ रुपये सालाना खर्च करने होंगे. वैसे गुजरात पर पहले से ही कर्ज का बोझ है और बीजेपी की ओर से किए गए चुनावी वादों को समय पर पूरा करना मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने राज्य में 20 लाख नए रोजगार सृजन करने की बात कही है. गुजरात सरकार के आर्थिक सर्वे के मुताबिक, अक्टूबर 2021 तक रोजगार दफ्तर में कुल 3.72 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3.53 लाख लोग ग्रेजुएट थे. पिछले साल अक्टूबर तक 2.60 लोगों ने रोजगार दफ्तर में अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया था, उनमें से 83 फीसदी यानी 2.17 लाख लोगों को रोजगार मिल गया था. इस बार बीजेपी ने एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. बीजेपी सरकार के सामने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों का इंतजाम करना और उसके लिए धन की व्यवस्था करना भी एक बड़ी चुनौती होगी. यानी बीजेपी सरकार को अगले पांच सालों में हर साल 20,000 नौकरियां महिलाओं के लिए जारी करनी होंगी. ऐसे में गुजरात के अठारहवें मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल जनता से किए गए वादों की कसौटी पर कितने खरे उतर पाएंगे, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.