उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पत्नी रश्मि के राजनीति में आने के संकेत
20 Dec 2022
1630
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों रश्मि उद्धव ठाकरे को लेकर अटकलों का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि अब किसी भी समय उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि की राजनीति में एंट्री हो सकती है. दरअसल रश्मि उद्धव ठाकरे कई राजनीतिक आयोजनों में लगातार एक के बाद एक हिस्सा ले रही हैं. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रश्मि की राजनीति में औपचारिक एंट्री की खातिर पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर, बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे के बाद अब एक और ठाकरे की महाराष्ट्र की राजनीति में दस्तक होगी. रश्मि ठाकरे की मौजूदा पहचान उद्धव ठाकरे की पत्नी और आदित्य ठाकरे की मां की है, लेकिन हो सकता है कि जल्द ही वे एक शिवसेना नेता के तौर पर भी सबके सामने आएं. दरअसल महाविकास अघाड़ी ने 17 दिसंबर के दिन महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को घेरने के लिए, एक महामोर्चे का आयोजन किया था. जून में सत्ता छिनने के बाद शिवसेना ठाकरे गुट, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से मिलकर पहली बार इस तरह का शक्ति प्रदर्शन किया गया. मुद्दा था राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से छत्रपति शिवाजी का अपमान करने का, इसके अलावा महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद और महाराष्ट्र के औद्योगिक निवेश का गुजरात चले जाना. दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले नागपाडा से लेकर सीएसटी तक तीनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर मार्च किया. महाविकास आघाड़ी के नेताओं के एकसाथ चलने की तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं, तीन किलोमीटर का ये फासला रश्मि ठाकरे ने भी चलकर पूरा किया. इससे पहले इसी साल शिवाजी पार्क में आयोजित की गई ठाकरे गुट की दशहरा रैली में भी रश्मि ठाकरे मौजूद थीं और पार्क के इर्द गिर्द उनके नाम के बैनर-पोस्टर भी लगाए गए थे. जून में शिवसेना में हुई बगावत के बाद वे अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई देनें लगीं हैं, जिसने इन कयासों को और ज्यादा बल दिया कि रश्मि ठाकरे शिवसेना में प्रवेश कर सकती हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के पक्ष प्रमुख ने महाराष्ट्र की जनता से आव्हान किया था कि इस बार महाराष्ट्र की सत्तापलट हुई तो वे निश्चित तौर पर राज्य को महिला के रूप में एक नया मुख्यमंत्री देंगे, ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वास्तव में रश्मि ठाकरे राजनीति में प्रवेश करेंगी, और यदि करेंगी तो क्या वो ही महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनेंगी ?