ऑनलाइन डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करना चाहती है सरपंच यशोधरा शिंदे

 21 Dec 2022  617
संवाददाता/in24 न्यूज़।
एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ जॉर्जिया से महाराष्ट्र लौटीं 21 वर्षीय यशोधरा शिंदे को उनके पिता द्वारा किए गए एक कॉल ने उनकी जिंदगी बदल दी है। यशोधरा के पिता ने उनसे कहा कि वह ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र के सांगली स्थित अपने गांव वड्डी आ जाएं। इसके बाद वह वापस अपने गांव आ गई, उन्हें इस फैसले का कोई अफसोस भी नहीं है। मंगलवार को ग्राम पंचायत के नतीजों के बाद वह सरपंच का चुनाव जीत चुकी हैं। यशोधरा ने कहा कि मुझे गांव में रहने का अनुभव है। मेरे दादा जी और दादी जी ने बतौर सरपंच पड़ोस के नरवड गांव में पंद्रह साल तक काम किया है। यहां भी गांव के लोग हमारे परिवार से किसी व्यक्ति को चुनाव लड़वाना चाहते थे। शायद उन्हें हमारे परिवार से गांव के विकास की उम्मीद थी यशोधरा ने कहा कि गांव वालों को मेरे ऊपर भरोसा है, मैं काफी सालों तक यहां पर रही हूं। मेरा गांव मेरे दिल में विशेष स्थान रखता है। मुझे यहां की समस्याएं, तकलीफें, और जरूरत सब पता है। महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों की जरूरत, मैं सब कुछ अच्छे से समझती हूं। इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना जरूरी है। यशोधरा ग्राम पंचायत चुनाव में 147 वोटों से विजय प्राप्त की हैं। साथ ही यशोधरा ने कहा कि मैं अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ना नहीं चाहती बल्कि उसे पूरा करना चाहती हूं क्योंकि अब सिर्फ डेढ़ साल बचे हुए हैं। डेढ़ साल बाद में एक मेडिकल ग्रैजुएट बन जाऊंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन तरीके से पूरा करूंगी। जॉर्जिया से मेरे दोस्तों ने भी मुझे फोन करके बधाई दी हैं। मैं हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखती थी और मैं अपना सपना जरूर पूरा करूंगी। इसी के साथ अपनी इस नई जिम्मेदारी को भी मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगी ताकि ग्रामीणों की तकलीफ और समस्याओं को कम कर सकूं।