रिहाई के बाद मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाहर अनिल देशमुख का जोरदार स्वागत

 28 Dec 2022  1700
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
     भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख आखिरकार जेल से रिहा हो गए. आर्थर रोड जेल के बाहर अनिल देशमुख का एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. देशमुख की रिहाई से पहले ही आर्थर रोड जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. आपको बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख को 12 दिसंबर के दिन एक लाख रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी, लेकिन सीबीआई ने मुंबई हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए उनकी जमानत पर स्थगन आदेश जारी करने के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया और 27 दिसंबर तक अनिल देशमुख की जमानत पर रोक लगा दिया था. सुप्रीम कोर्ट में जब सीबीआई अवकाश के चलते किसी भी तरह की तात्कालिकता बनाने में विफल रही तो, उसे एक बार फिर मुंबई हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा. लेकिन इस बार सीबीआई की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद अनिल देशमुख के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया और आज अनिल देशमुख मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए.
 
      महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें तब बड़ी थी, जब तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए की वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तब से लेकर लगातार एक साल तक अनिल देशमुख जेल की सलाखों के पीछे रहे. अनिल देशमुख पर परमवीर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्होंने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की मदद से 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाई थी. बहरहाल अनिल देशमुख जेल से रिहा हो चुके हैं और अपने घर पहुंच चुके हैं.