विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अजित पवार का बयान

 30 Dec 2022  562

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विधायकों का आरोप है कि स्पीकर ने सदन में बोलने नहीं दिया। इस संबंध में 39 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को सौंपा गया है। वहीं इस मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। अजीत पवार ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। वहीं अजीत पवार ने कहा कि अगर उन्हें प्रस्ताव की जानकारी होती तो वह इस पर हस्ताक्षर भी कर देते। इससे पहले एमवीए विधायकों ने महाराष्ट्र विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपक्षी सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। पवार ने कहा कि मुझे स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। आज सुबह 9 बजे मैं विधानसभा गया और अब दोपहर 12 बजे बाहर आ रहा हूं। जहां तक मेरी जानकारी है, सदन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। अगर मुझे इस प्रस्ताव की जानकारी होती, तो मेरे हस्ताक्षर होते। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।