कैंसर से पीड़ित बीजेपी विधायक लक्षमण जगताप का निधन

 03 Jan 2023  593
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/पुणे
 
     महाराष्ट्र के पुणे में स्थित पिंपरी-चिंचवड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. मंगलवार को उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पुणे के बानेर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में पिछले कुछ दिनों से सुधार भी आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से मंगलवार को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लक्ष्मण जगताप पिंपरी-चिंचवड़ से बीजेपी विधायक थे, उनका नियमित इलाज चल रहा था. भाजपा विधायक के निधन पर सभी दलों के नेता अपनी संवेदनाएं वक्त कर रहे हैं. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने उनके निधन पर ट्वीट कर लिखा कि, "विधायक लक्ष्मण जगताप अपने क्षेत्र में एक बहुत लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे. जगताप परिवार को उनके निधन से जो दुख हुआ है, हम सभी उसके साथ हैं. भावभीनी श्रद्धांजलि" वहीं आदित्य ठाकरे ने भी बीजेपी विधायक के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. एमएलए लक्ष्मण जगताप ने पिंपरी-चिंचवड़ निकाय चुनाव से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. साल 1986 में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. साल 1999 में वो एनसीपी में शामिल हो गए थे. लक्ष्मण जगताप दो बार पिंपरी चिंचवड़ के मेयर पद पर आसीन रहे. एक बार वे स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे. विधायक लक्ष्मण जगताप साल 2004 में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य नियुक्त किये गए थे. साल 2009 में उन्होंने एनसीपी का साथ छोड़ दिया थी. साल 2014 में उन्होंने किसान मजदूर पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस बार उन्हें शिवसेना के श्रीरंग बराने से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लक्ष्मण जगताप बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने साल 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ा और अपनी जीत सुनिश्चित की इसके साथ ही साल 2019 में उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीता. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लक्ष्मण जगताप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पिछले कई सालों से इलाज चल रहा था. लंबी बीमारी के बाद आज सुबह उनका दुखद निधन हो गया. वे बीजेपी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे. वहीं बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 15 दिन में बीजेपी के लिए यह दूसरी दुखद खबर है.