बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला
07 Jan 2023
709
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में उमड़ रही लोगों की भीड़ को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह टूट चुकी है. राहुल गांधी पार्टी को जोड़ने के लिए ये सब कर रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा में जनता जो सड़क पर आ रही है, तो कोई भी नेता रोड पर निकलेगा वहां जनता आ ही जायेगी. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं कि गंगा गए गंगादास, यमुना गए यमुना दास. उनकी प्रवक्ता कहती ह कि जो भी धार्मिक स्थल मिलेगा राहुल गांधी वहां जाएंगे, लेकिन पूजा स्थल जाना एक अलग विषय है और वहां आस्था रखना एक अलग विषय है. रास्ते में कोई मिल जाना है इसका मतलब राजनीति हो रही है. यही लोग हमेशा राम को नकारते थे अब राम भक्त हनुमान के मंदिर में जा रहे हैं. राम सेतु काल्पनिक है यह बात उनकी मां ने कही थी. बीजेपी सांसद ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भी सपा, बसपा पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ओबीसी के नाम से नारा लगाने वाले लोग ओबीसी आयोग का गठन नहीं करा पाए थे. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन दिया था तब भी ओबीसी आयोग नहीं बनवा पाए. दलितों और बाबा साहब के नाम पर राजनीति करते रहे लेकिन सम्मान बीजेपी ने दिलाया है.साध्वी निरंजन ज्योति ने इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा जेल के अधिकारियों को धमकी देने पर कहा कि आम आदमी पार्टी कहती है कि वो नवोदय पार्टी है. नवोदय पार्टी होते हुए मंत्री साल भर से जेल में पड़े हुए हैं और इस्तीफा तक नहीं दिया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री जेल में चले गए, उनका काम है धमकी देना. जो वीडियो वायरल हुआ है वो सच है कोई गलत वीडियो नहीं है. वो धमकी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जेल में आम कैदियों के लिए अलग कानून है. तुम मंत्री हो, तो क्या तुम्हारे लिए अलग कानून होगा, यह तो गलत बात है.