नवाब मलिक के बाद बढ़ सकती हैं बेटे फराज मलिक की मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
19 Jan 2023
589
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुश्किलें पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है.नवाब मलिक के बाद अब उनके बेटे फराज मलिक के खिलाफ मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल उन पर आरोप है कि अपनी दूसरी पत्नी के वीजा के लिए जो दस्तावेज फराज मलिक ने दिए थे वह फर्जी है. मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में फराज मलिक और उनकी दूसरी पत्नी हमलीन समेत 14 लोगों के खिलाफ सरकारी विभाग से धोखाधड़ी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 465 और 468 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दस्तावेज दिए जाने के बाद जब विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण यानी फॉरेन रीजनल अथॉरिटी ने इसकी जांच की तो सभी दस्तावेज फर्जी निकले।जिसके बाद तत्काल एफ आर ओ ने मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई.वहीं बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने इस मामले के सामने आने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक और उनके परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि दूसरों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाने वाले लोग खुद कितने फर्जी है इस बात का पता चल गया है.