महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दीपक सावंत की कार को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर

 20 Jan 2023  969

ब्यूरो रिपोर्ट/in 24 न्यूज़/मुंबई  

        महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत की कार का आज तड़के एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. उनका अंधेरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल उनकी कार को एक डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे डॉ दीपक सावंत की पीठ और उनके सिर में काफी गहरी चोट आयी है. खबर के अनुसार डॉ. दीपक सावंत आज सुबह पालघर जाने के लिए निकले थे, उसी समय काशीमीरा इलाके में उनकी कार को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर की वजह से उनकी कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गंभीर रूप से जख्मी सावंत को एंबुलेंस के जरिए अंधेरी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू है. आपको बता दें कि दीपक सावंत की कार का जब एक्सीडेंट हुआ, उस दौरान वहां से गुजर रहे आम राहगीरों ने उनकी मदद की. फिलहाल सावंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ? इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. हालांकि, पीछे से डंपर द्वारा टक्कर मारे जाने का संशय जताया जा रहा है.

         दरअसल महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों के एक्सीडेंट की खबरें लगातार सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, विधायक जयकुमार गोरे, योगेश कदम, बालासाहेब थोरात की गाड़ी का भी एक्सीडेंट भी हुआ था. ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना में मराठा नेता विनायक मेटे की भी मौत हो गई थी. इस तरह लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एनसीपी नेता अजित पवार ने सभी से यह गुजारिश की है कि रात के समय सफर करने से बचने का प्रयास करें. फिलहाल डॉ दीपक सावंत की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.