सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने जो कहा, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं : राहुल गांधी
24 Jan 2023
373
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) विवाद को देखते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो दिग्विजय सिंह ने कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं, वो उनका व्यक्तिगत बयान है, हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है, अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है. उनका बयान निजी है वो हमारा नहीं है। राहुल ने कहा कि जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे, तब भाजपा-संघ के लोग उनके साथ थे। उन्हीं के नेताओं ने दो देशों का कॉन्सेप्ट दिया। जहां तक दिग्विजय जी के बयान की बात है। उन्होंने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा, उससे हम पूरी तरह डिसएग्री करते हैं। आर्टिकल 370 के रिस्टोरेशन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 370 पर हमारा स्टैंड बिल्कुल क्लियर है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य दर्जा का मुद्दा है, हमें लगता है कि जल्द से जल्द इसे राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और यहां जल्द से जल्द विधानसभा की फिर से शुरुआत होनी चाहिए। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह से जब पत्रकारों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछे तब जयराम रमेश ने पत्रकारों के माइक पकड़कर हटा दिए थे।