शराब घोटाले पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से बीजेपी ने मांगा इस्तीफ़ा
05 Feb 2023
660
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शराब घोटाले को लेकर भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। बीजेपी का आरोप है कि आप ने भ्रष्टाचार किया है। दरअसल, ईडी ने शराब घोटाले में हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि आप ने घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया। इस प्रदर्शन में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और महामंत्री कुलजीत सिंह चहल भी मौजूद रहे। इस दौरान सचदेवा ने कहा कि 1995 में मदन लाल खुराना पर आरोप लगे तो उन्होंने इस्तीफा दिया। केजरीवाल में नैतिकता हो तो ईडी की चार्जशीट में नाम आने पर इस्तीफा दें। दो दिन पहले ईडी ने दावा किया कि आप ने दिल्ली शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव में प्रचार के लिए खर्च किया। बता दें कि आम आदमी पार्टी कथित शराब घोटाले के मामले में लगातर विवादों में है।