पुणे के चिंचवड़ विधानसभा के उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

 07 Feb 2023  617
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा और चिंचवड़ विधानसभा सीट के लिए होने वाला उपचुनाव का फि रोचक हो गया है। विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद खाली हुई चिंचवड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। बीजेपी इस उपचुनाव को निर्विरोध कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि महाविकास अघाड़ी भी इस चुनाव को लड़ने की तैयारी कर रही है। इस बीच एनसीपी ने इस सीट से वरिष्ठ नगरसेवक और मनपा के पूर्व विरोधी नेता नाना काटे को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। जिसकी जानकारी एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ट्वीट कर दी। लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद एनसीपी ने शोक जताया है। हालांकि, सहानुभूति और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं। जिस तरह से अजित पवार ने चिंचवड का विकास किया है। उन्होंने कहा कि हम इसी मुद्दे पर इस चुनाव को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि हम इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी के रूप में मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। 
       चिंचवड विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प मोड में पहुंच गया है। भाजपा से अश्विनी जगताप,राष्ट्रवादी से नाना काटे और निर्दलीय राहुल कलाटे मैदान के मैदान में आने से लड़ाई त्रिकोणी हो गई है।  तीनों उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में मजबूत हैं। अश्विनी जगताप की बात करें तो यह उनके स्व.पति लक्ष्मण जगताप का अभेद किला माना जाता  है। यही से उनको हमेशा लीड मिली। जबकि नाना काटे मध्य भाग में है। रहाटणी,कालेवाडी, थेरगांव, वाल्हेकर वाडी,चिंचवड,रावेत के हिस्सों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अच्छा खासा वोट बैंक है। जबकि राहुल कलाटे का वाकड,रहाटणी,काले वाडी, थेरगांव के कुछ हिस्सों में दबदबा माना जाता है। चुनाव का परिणाम कुछ ही वोटों के अंतर से होने की उम्मीद जतायी जा रही है। राहुल कलाटे के साथ मूल गांव के लोग समर्थन में खडे है तो नाना काटे के साथ मूलगांव वालों के साथ साथ बाहरी वोटर,यूपी, बिहार के बडी तादाद में वोटर जुडे है। अब देखना होगा कि इस उप चुनाव में कौन बाजी मारता है।