कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल वीडियो रिकॉर्डिंग मामले में सस्पेंड

 11 Feb 2023  699

संवाददाता/in24 न्यूज़.
संसद के राज्य सभा (Rajya Sabha) में वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में शुक्रवार को स्पीकर ने कड़ा कदम उठाया। इसके तहत कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल  (Rajni Patil) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसको लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में सवाल उठाया था। साथ ही उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, पाटिल के सस्पेंड किए जाने पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (jagdeep Dhankhar) ने उच्च सदन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पाटिल ने सदन की गुरुवार की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग कर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया। बता दें कि संसद में इनदिनों कांग्रेस सरकार के विरोध में लगातार शोर शराबा करती रही है।