एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरन के ज़िंदा होने का पूर्व कांग्रेस नेता ने किया दावा

 13 Feb 2023  568

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तमिलनाडु के पूर्व कांग्रेस नेता और वल्र्ड कन्फेडरेशन ऑफ तमिल के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन (Pazha Nedumaran) ने दावा किया है कि एलटीटीई प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन (LTTE chief Velupillai Prabhakaran) ज़िंदा हैं और स्वस्थ हैं। हमें विश्वास है कि इससे उनकी मौत की अफवाहों पर विराम लगेगा। वो जल्द ही दुनिया के सामने आएंगे। बता दें कि प्रभाकरन को 18 मई 2009 को श्रीलंका सरकार ने मृत घोषित किया था। नेदुमारन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उन अटकलों पर विराम लगेगा, जो लिट्टे प्रमुख के बारे में फैलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए। भले ही ये दावा चौंकाने वाला है पर अब तक यह साफ़ नहीं है कि इसमें कितनी सच्चाई है।