आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय बीजेपी को हराकर बनीं दिल्ली की मेयर

 22 Feb 2023  446

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी शैली ओबराय (Shelly Oberoi) को दिल्ली का महापौर (Mayor of Delhi) चुन लिया गया है। शैली ने भाजपा (BJP) प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है। चुनाव के दौरान शैली ओबराय को 150 वोट मिले, जबकि भाजपा की रेखा गुप्ता को 116 वोट हासिल हुए। मेयर पद के लिए इस तरह पिछले कुछ दिनो से जारी घमासान पर भी विराम लग गया है। चुनाव के दौरान न तो कोई विरोध हुआ और न ही सदन में किसी ने नारेबाजी की। शांतिपूर्वक हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय को ज्यादा वोट मिलने के चलते मेयर चुन लिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समस्त दिल्लीवासियों को बधाई दी है। बता दें कि चुनाव में दस मनोनीत सांसदों, 14 विधायकों और 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोटिंग की, जबकि नौ पार्षदों ने चुनाव से दूरी बनाए रखी। हालांकि दिल्ली एमसीडी चुनाव का परिणाम गत सात दिसंबर को ही आ गया था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने 134, जबकि भाजपा ने 104 सीटें जीती थीं। इसके बाद मेयर पद के लिए तीन बार सदन बुलाया गया, लेकिन नारेबाजी और हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो सका। यह चौथा मौका था, जब मेयर पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली और शैली ओबराय मेयर बन गईं। बता दें कि मेयर चुनाव को लेकर लगातार हो रहे विरोध भी इसी के साथ शांत हो गया है।