कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
23 Feb 2023
1003
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को बड़ी राहत देते हुए उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर अपनी मुहर लगा दी. हालांकि उन्हें रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज अलग-अलग मामलों को क्लब करने का भी आदेश दिया है. फिलहाल तीनों मामलों को क्लब करने के बाद उसकी सुनवाई कहां होगी, इसका फैसला सोमवार को होगा. आपको बता दें की कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और असम में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तक पवन खेड़ा को दिल्ली की द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. इससे पहले पवन खेड़ा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ‘मैं यह मानता हूं कि जो पवन खेड़ा ने कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. उन्होंने खुद माना कि उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने माफी भी मांगी थी. मालूम हो कि पवन खेड़ा को गुरुवार को बेहद नाटकीय तरीके से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. खेड़ा को IGI एयरपोर्ट से असम पुलिस के अधिकारियों ने तब गिरफ्तार किया, जब वे रायपुर जाने वाली फ्लाइट में सवार हो चुके थे. असम के पुलिस अधिकारी के अनुसार पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया था. पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें विमान से उतरने के लिए उनसे झूठ बोला गया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे बताया गया कि मेरे सामान के साथ कुछ समस्या है. हालांकि, मेरे पास केवल हाथ में रखने वाला ही एक बैग था. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, ‘पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा जाना निंदनीय है. वेणुगोपाल ने कहा कि, 'ये चीजें जिस तरह से की जा रही हैं, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. हम सभी रायपुर पार्टी के महाधिवेशन के लिए जा रहे थे कि अचानक से पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतार दिया गया, जिसके पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं था.’ उन्होंने कहा कि, ‘यह सब कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है? आपको बता दें कि ‘बनाना रिपब्लिक’ शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर ऐसे देश के लिए किया जाता है, जिसकी अर्थव्यवस्था प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात पर निर्भर हो और जहां सत्ता भ्रष्ट नेताओं एवं छोटे समूहों के हाथ में होती है. बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की जमानत पर बड़ा फैसला सुनाते हुए उन्हें राहत दे दी है ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब इस मामले को मुद्दा बनाने में जुट गई है.