सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ : केजरीवाल
27 Feb 2023
517
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के ज्यादातर अधिकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन सिसोदिया को गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी। उन्होंने कल अपने बयान में कहा था कि मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा। बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद कल गिरफ्तार किया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इस गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने वाली है।